May 22, 2025
kanwar pal gujjar

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा एवं पर्टयन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश के विकास का असली रास्ता गांवों से होकर ही गुजरता है। गांव के विकास के बिना हम देश के विकास की कल्पना भी नहीं कर सकते। पूर्व की सरकारों ने पश्चिमी सभ्यता के अंधाधुंध अनुसरण को बढ़ावा देते हुए प्रकृति हितैषी ग्रामीण जीवन शैली को नष्ट करने का काम किया है।

उन्होंने कहा की भारत की आत्मा ग्रामीण क्षेत्र में बसती है और भारतीय जनता पार्टी की एक समान विकास नीतियों ने ग्रामीण विकास को नई गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जहां पहले विकास योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया जाता था वहीं भाजपा के राज में विकास परियोजनाएं ग्रामीण आंचल को ध्यान में रख कर बनायी जाती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार ग्रामीण जीवन शैली के महत्व को समझती है। उन्होंने कहा की सूखी व स्वस्थ जीवन हेतु आमजन को ग्रामीण संस्कार व पुराने खानपान की तरफ लौटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में खाये जाने वाले मोटे अनाज की पहचान श्री अन्न के रूप में वैश्विक स्तर पर बनी है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार की विकासोन्मुख नीतियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि पिछले साढ़े 8 सालो में प्रदेश की मनोहर सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं से हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि विकास गति की निरंतरता के साथ-साथ भाजपा सरकार ने ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन कर के न केवल सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम किया है बल्कि लोगों के जीवन स्तर को भी सुगम बनाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *