May 15, 2025
kanwar pal gujjar

यमुनानगर में मीडिया से एक विशेष बातचीत में हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितना कम उनकी सरकार ने किया है उतना काम किसी ने नहीं किया।

दिल्ली के विज्ञापन तो बहुत आते हैं मगर वह अभी तक  किसी भी सर्वे में 10वें नंबर पर भी नहीं आए। स्कूल शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की वह लोग अखबार के फ्रंट पेज पर एडवर्टाइजमेंट छपवाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं मगर वह दावे हकीकत से बहुत दूर है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दावा किया की टेक्नोलॉजी के मामले में स्कूली बच्चों को टैब देने के बाद हरियाणा देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में नंबर वन पर है। दूसरे देशों के लोग भी हरियाणा के पास आकर पूछ रहे हैं कि आपने यह व्यवस्था किस प्रकार से की है?

स्कूल शिक्षा मंत्री से जब पूछा गया कि पहली से आठवीं कक्षा तक टीचरों की बड़ी भारी कमी है तो उन्होंने इस कमी को माना और दावा किया कि 3 महीनों के भीतर 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां कर इस कमी को दूर कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *