हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शनिवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई। सुबह 5 बजे से लगातार बारिश हो रही है।
हालांकि सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच काफी भारी बारिश देखने को मिली, परंतु 7 बजे के बाद रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक तरफ जहां गर्मी से लोगों को राहत दिलाई, वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
ओल्ड गुरुग्राम हो या न्यू गुरुग्राम शहर के हर इलाके में भारी बारिश के बाद जलभराव जैसी स्थिति का लोगों को सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के बाद हाईवे और शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों के पहिए धीमे हो गए हैं। जाम लगा हुआ है। 2 से 3 फीट पानी खड़ा होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बता दे की गुरुग्राम में आज सुबह 8 बजे 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कादीपुर और हरसरू में 76 मिलीमीटर, वजीराबाद में 45 मिलीमीटर, बादशाहपुर में 15 मिलीमीटर, सोहना में 2 मिलीमीटर, मानेसर में 50 मिलीमीटर, पटौदी में 5 मिलीमीटर, फरुखनगर में 31 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।