October 31, 2024

हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादव नेशनल इंडिपेंडेंट अलायंस (निसा) के कैंट ऑफिस पहुंचे और यहां पर उन्होंने निजी स्कूल संचालकों के संग बोर्ड के कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने नकल रहित परीक्षा और उचित मूल्यांकन के संबंध में गहनता से चर्चा की। निसा आफिस पहुंचने पर उनका स्वागत नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस के राष्ट्रीय  अध्यक्ष और फेडरेशन प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने बुके देकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में निजी स्कूल संचालक उपस्थित थे।

नकल रहित परीक्षा पर दिया जोर
निजी स्कूल संचालकों के संग हुई चर्चा में हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा कि उनका जोर बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित बनाना है। इसके लिए जो प्रयास किए गए हैं, वह रंग लाने लगे हैं। बोर्ड की परीक्षाओं में नकल का सिलसिला तेजी से घट रहा है।  चेयरमैन ने कहा कि वह नकल को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डॉ. वीपी यादव ने कहा हम मूल्यांकन पद्धित में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी होगी। इस प्रक्रिया का फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा। साथ ही उन्होंने बोर्ड के अन्य बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की साथ ही निजी स्कूल संचालकों के उठाए गए बिंदुओं को सुन कर आश्वासन दिया कि जल्द ही इनका समाधान निकाला जाएगा।
बोर्ड के सेंटर में किया जाएगा बदलाव

चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सेंटर और ड्यूटी संबंधी नियमों को भी बदला जा रहा है। इस वर्ष निजी स्कूलों से आस पास के पांच स्कूलों के नाम मांगे जाएंगे। उसी के अनुसार सेंटर और टीचर्स की ड्यूटी तय की जाएगी।  डॉ. वीपी यादव का कहना है कि हम इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि टीचर्स को ड्यूटी के लिए बहुत दूर न जाना पड़े।

केट काट कर दी बधाई
निसा आफिस में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा का जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन उत्सव में निजी स्कूल संचालकों के संग चेयरमैन डॉ. वीपी यादव भी शामिल हुए। उन्होंने डॉ. कुलभूषण  शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए, शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उनके संघर्ष की प्रशंसा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *