नारनौंद के एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में आज स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान नारनौद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रामकुमार गौतम ने नारनौंद उप मंडल परिसर में तिरंगा झंडा लहराया और परेड की सलामी ली।
इस मौके पर समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अनेक कल्याणकारी नीतियां बनाकर गरीबों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। पहले नौकरियां एमएलए या एमपी बांटते थे लेकिन आज मुख्यमंत्री ने मेरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अनेक विभागों में तबादले भी ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इसमें भी एमपी एमएलए की जरूरत नहीं है सब ऑनलाइन सिस्टम से हो रहा है कहीं आने वाले समय में वोट भी ऑनलाइन ना कर दें।
मुख्यमंत्री ने सब की दुकान बंद कर दी है। आज नौकरी मुक्त एमएलए और नौकरी मुक्त एमपी बनकर रह गए हैं।
उन्होंने भ्रष्टाचार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। एमपी कोटे से नारनौंद की परशुराम धर्मशाला में सात लाख रुपए की ग्रांट दी थी। ई टेंडरिंग में सात लाख रुपए में से ठेकेदार ने सिर्फ 280000 ही दिए हैं। बाकी बोला कि अधिकारियों में अलग-अलग बांटने हैं और जीएसटी के देने हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा देश आज भी गुलाम है। जात-पात से ऊपर उठकर ही हमको चलना होगा। जब तक के जात पात का नारा रहेगा तब तक हम एक दूसरे का सहयोग नहीं कर सकेंगे हम सब का खून एक है इसलिए हमें जात-पात को खत्म करना होगा
उन्होंने कहा कि मैं तो बूढ़ा हो गया हूं लेकिन एमपी और एमएलए के चुनाव आने वाले हैं मेरी अपील है कि अपने जमीर को मत बेचना। पैसे में अपने वोट को किसी के हवाले नहीं करना। मेरे हल्के की ऐतिहासिक गांव राखी खेड़ी में एक परिवार ने सैकड़ो वोटो से मेरा समर्थन किया था और उनकी परिवार से एक महिला की ट्रांसफर करवानी थी वह सुपरवाइजर की पोस्ट भी खाली थी जो की 3 साल तक खाली पड़ी रही। मुझे जवाब मिला कि ट्रांसफर तो ऑनलाइन ही होगी।