April 19, 2025
WhatsApp_Image_2023-08-10_at_4.07.42_PM__6_
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ऐसा प्रावधान करने जा रही है जिसमें कृषि भूमि से सरकार को किसी भी प्रकार से होनी वाली आय का 50 प्रतिशत पैसा पंचायतों के पास आएगा। इस पैसे को ग्राम पंचायतें विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगी। इससे गांवों के विकास में और अधिक तेजी आएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान, कमेरे और मजदूर के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। आज किसानों को फसल का पूरा भाव मिल रहा है और फसलों के दाम 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं। इसी प्रकार से गांवों में पार्क, व्यामशाला और ई- लाईब्रेरी बनाकर शहरों जैसी सुविधाएं देने का काम किया रहा रहा है। सरकार आमजन की हितों को लेकर प्रतिबद्ध है।
चौटाला सोमवार को गांव पात्थरवाली, बजीणा और आलमपुर में जन समस्याएं सुन रहे थे। गांव आलमपुर में श्री चौटाला को घोड़ों के रथ पर सवार करके गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम में आने से पहले उन्होंने गांव के सोमनाथ मंदिर में माथा टेका। कार्यक्रम के आयोजक गांव के सरपंच एवं तोशाम से जेजेपी हल्का प्रधान राजेश पात्थरवाली ने श्री चौटाला का स्वागत किया और मांगपत्र प्रस्तुत किया।
गांव वासियों की मांग पर श्री चौटाला ने गांव के जर्जर हुए वृद्धाश्रम भवन की जगह पर ई- लाईब्रेरी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिव धाम योजना के तहत न केवल गांव पत्थरवाली की, बल्कि तोशाम हल्के के सभी गांवों के मुक्ति धाम में मनरेगा के तहत शेड निर्माण करने, चारदीवारी बनाने और समुचित पेयजल का प्रबंध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांवों में लाईब्रेरी होने पर बच्चों को शहर में जाने की जरूरत नही है, इससे बच्चों का समय और पैसे दोनो की बचत होती है। इसी के चलते सरकार गांवों के ई-लाइब्रेरी बनाने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *