April 18, 2025
1692078783207

आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) की कड़ी के रूप में भारत सरकार ने  ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ शुरू किया है।  इसके तहत 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक वायु सेना स्टेशन अंबाला में विषय के अनुरूप विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।

इस दौरान 14 अगस्त को एयरफोर्स स्टेशन के पास धूलकोट ग्राम पंचायत  में ‘वसुधा वनधन’ के रूप में धरती मां को फिर से हरा भरा करने के लिए 75 देशी पौधों की प्रजातियाँ का रोपण कर ‘अमृत वाटिका’ विकसित की गई।

 15 अगस्त,2023 को एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला में अयोजित कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और ‘पंच प्राण’ की शपथ भी ली गई।

 स्वतन्त्रता दिवस पर एयर फोर्स स्कूल अंबाला में आयोजित ‘वीरों का वंदन’ के एक भाग के रूप में हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया, तीनों सेवाओं तथा केंद्रीय और राज्य पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों ने इस अभिनंदन समारोह में भाग लिया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि एयर कमोडोर एस कृष्णन, एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन अंबाला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

 नेहरू युवा केंद्र संगठन की जिला युवा अधिकारी श्रीमती अर्शदीप कौर के प्रभावी समन्वय से अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया। एयरफोर्स स्टेशन के सभी कर्मियों, उनके परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों/पंचायत के निवासियों की भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *