November 1, 2024

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश के हर नागरिक को स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण की चिंता करनी चाहिए तभी सही मायनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि सरहदों पर जाकर देशभक्ति करना अलग बात है परंतु देश के अंदर रहकर अपने देश के सम्मान को हर तरह से आगे बढ़ाना भी देशभक्ति माना जाता है।

मेरी-माटी-मेरा देश अभियान के तहत पूरे देश में कार्यक्रम किए जा रहे है इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम की ओर से जगाधरी के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

शिक्षा मंत्री ने स्कूल में बनी शहीदों की याद में स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा ध्वजारोहण किया उसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके उपरांत उन्होंने उपस्थित जनों को पांच प्रण की शपथ दिलाई जिनमें भारत को विकसित देश बनाना है, गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फेंकना है, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करना है, एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहना है, नागरिक के कर्तव्य निभाना है देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करना है और भारत को 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करना है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया अभियान अब जन-जन का अभियान बन चुका है। देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के हर गांव से मिट्टी कलश में एकत्रित की जा रही है जिससे अमृत वाटिका विकसित की जाएगी। यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *