November 1, 2024
aadhaar
सभी जिलावासी आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड अवश्य अपडेट करा लें। सरकार ने आधार को अपडेट करवाने की समयसीमा को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया है। अब 14 सितंबर तक आधार को नि:शुल्क अपडेट करवाया जा सकता है।
आधार कार्ड अपडेशन का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है, आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि  यूआईडीएआई ने 14 सितंबर तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने  के लिए शुल्क माफ कर नागरिकों को राहत प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार ऐप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है।
उन्होंने जिलावासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *