November 1, 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बकाना गांव के जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त का एक मनोहर तोहफा दिया है। इस तोहफे के तहत आयुष्मान कार्ड योजना की सीमा 1लाख 80 हजार रुपए से बढाकर 3 लाख रुपए सालाना आय कर दी है।

मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि 1 महीने के लिए यह पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि 8 लाख परिवार जुडऩे का अनुमान है, लाभार्थी परिवार को 1500 रुपए का सालना प्रीमियम देना होगा।

आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख होगी। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा सरकार आयुष्मान योजना के तहत 500 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।

कई मायनों में जनसवांद कार्यक्रम लोगों को रास आ रहा है। जनसवांद कार्यक्रम उन लोगों के लिए एक आशा की किरण लेकर आया है जो वृद्घावस्था भत्ता योजना में नाम शामिल करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटकर परेशान हो गए थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक विशेष काउंटर लगाया गया है जहां पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहते है और परिवार पहचान पत्र के डाटा से मिलान कर मौके पर ही वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना में नाम शामिल होने का प्रमाण पत्र बनाते है जिनको मुख्यमंत्री अपने हाथों से लाभार्थी को देते है।

आज भी बकाना गांव के माया राम सैनी, नसीबो देवी, मांगा राम व अंजु बाला को मौके पर ही बनाए गए प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री ने दिए। दिव्यांग जनो को भी जनसवंाद कार्यक्रम में लाभ मिल रहा है।

जनसवंाद के 20वें दिन के आज के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल व कान की मशीनें वितरित की और अपने हर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यह कार्य करते है। रेडक्रॉस के अधिकारी भी मौके पर ही उपस्थित रहते है।

यह मुख्यमंत्री की एक नई पहल है, दिव्यांगजनों को भी अब रैड क्रॉस कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। जनसवांद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वयं लोगों से पूछते है कि सरकार का कोई भी एक महत्वपूर्ण कार्य जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है और कोई कहता है कि ऑन लाईन ट्रांस्फर सिस्टम, पारदर्शी तरीके से नौकरी मिलना, तो कोई आन लाईन व्यवस्था करने की बात की सरहाना करता है।

मुख्यमंत्री भी कहते है कि घर बैठे लोगों का काम करना उनका लक्ष्य है और इसीलिए यह व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *