हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने बुधवार को जिला यमुनानगर कारागार का निरीक्षण किया। आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष दीप भाटिया ने जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कारागार में महिला वार्ड सहित सभी बैरकों की साफ-सफाई, रहन-सहन, खान-पान चिकित्सा सुविधा आदि की गहनता से जांच की। जेल के कैदियों ने देश भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया और हस्त कला से तैयार चरखा चेयरपर्सन को भेंट किया।
खान पान से लेकर पेयजल तक को भी आंका: हरियाणा मानव अधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष दीप भाटिया ने जिला कारागार निरीक्षण के दौरन बंदियों से खाना, पेयजल, रहन-सहन, दवाईयां, सफाई व्यवस्था की जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी। साथ ही बंदियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को खुद चैक भी किया।
उन्होंने जिला जेल में बने पुस्तकालय, किचन, लाउंड्री, अस्पताल, आटा चक्की, प्रिंटिंग प्रेस, सैलून आदि का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद श्री भाटिया ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच की गई तथा व्ववस्था के बारे मे बंदियों से भी जानकारी ली गई जिसमें सभी ने जेल प्रशासन की सहराना की।
उन्होंने बताया कि वैसे भी जेल में सदियों का खान-पान अच्छा है, बेहतर सफाई व्यवस्था है तथा बंदियों को जेल प्रशासन द्वारा सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर अध्यक्ष महोदय ने पर्यावरण का संदेश देने के लिए जेल परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर जिला कारागार के अधीक्षक विशाल छिब्बर ने अध्यक्ष व टीम के सदस्यों का जेल में पहुंचने पर गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
जेल अधिक्षक विशाल छिब्बर ने जेल निरीक्षण के लिए आई टीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने महिला कैदियों के वार्ड की सुविधाओं, पुस्तकालय, व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र और ध्यान-सह-योग केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने जेल की रसोई/बेकरी में बने खाने का स्वाद चख कर कैदियों की पाक कला कौशल की भी सराहना की।