November 1, 2024

पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 6 अगस्त को बिलासपुर में सैर करने जा रहे करियाना व्यापारी को अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने कचरा प्लांट कैल से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

              पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सैल के इंचार्ज राजेश राणा की टीम को गुप्त सूचना मिली कि चार युवक इनोवा गाड़ी में संदिग्ध हालात में कचरा पावर प्लांट के पास घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजेश कुमार, सुखदेव सिंह, मक्खन सिंह, एसआई उमेश, राजू, सुरेंद्र, याकूब, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।

कुछ देर बाद इनोवा कार में चार युवक आते दिखाई दिए। रोककर जांच की जिनकी पहचान परवालो निवासी अमन उर्फ सोनू, मनोहर कॉलोनी निवासी राहुल, खेड़ा बाजार जगाधरी निवासी परमिंदर सिंह उर्फ सिद्धू व कल्याण नगर मधुबन कॉलोनी जगाधरी निवासी राजकुमार उर्फ राजू के नाम हुई। आरोपियों ने सख्ती से पूछताछ में बिलासपुर से व्यापारी को अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का खुलासा किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है।

               पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 6 अगस्त को काली माता मंदिर बिलासपुर निवासी रामकुमार उर्फ रामू हड़तोन रोड पर सैर करने गया था। जिसे कुछ युवकों ने इनोवा कार में अपहरण कर लिया और उसके बाद उसी के फोन से उनके घर पर फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी और फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जैसे मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस हरकत में आ गई और चार आरोपियों को धर दबोच लिया।

              उन्होंने बताया कि नेपाल का रहने वाला भीम उर्फ भीमा, रामकुमार उर्फ रामू की दुकान पर काम करता था। भीम वहां से हटकर बिलासपुर में ही एक हलवाई की दुकान पर काम करने लग गया। वहीं पर मनोहर कॉलोनी निवासी राहुल भी काम करता था। दोनों की आपस में बातचीत हुई और भीम ने राहुल को रामु से फिरौती मांगने बारे बातचीत की। भीम ने राहुल को बताया कि रामू हर रोज डेढ़ से 2 लाख रुपये कमाता है।

राहुल ने कल्याण नगर निवासी राजू से बात की। राजू ने इस योजना बारे सोनू भी बातचीत की। सोनू ने पवन व परमिंदर सिंह उर्फ सिद्धू से बातचीत की। करीब एक महीना पहले नेपाली भीम के पास आरोपी एक इटीयोस कार में सवार होकर गए और भीम मुंह बांध कर बाइक पर चल दिया। उसके पीछे कार में आरोपी सवार थे और उसने रामू को सैर करते हुए आरोपियों को दिखाया और उसके बाद वहां से चले गए।

आरोपी 30 जुलाई को सुबह इटीयोस कार में सवार होकर रामू का अपहरण करने के लिए गए। लेकिन उस दिन बिलासपुर में राहगिरी कार्यक्रम था और वहां पर पुलिस मौजूद थी। पुलिस से डर कर वह वापिस आ गए। उसके बाद 6 अगस्त को परवालो निवासी सोनू ने अपने ही गांव की एक व्यक्ति की इनोवा कार कहीं जाने के लिए मांगी और इनोवा कार में सवार होकर बदमाश वहां पहुंच गए जहां पर रामू सैर कर रहा था। योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने सैर कर रहे रामू को कार में अपहरण कर लिया और उसी के फोन से उसके घर पर फोन कर ₹50 हज़ार की फिरौती मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *