January 13, 2026
Vij--5

श्री विज ने आज टवीट करते हुए कहा कि ‘‘कभी आंख मार कर और कभी फ्लाइंग किस करके राहुल गांधी के अंदर का इंसान बाहर आ जाता है और यदि उस इंसान को देखें तो वह बहुत असभ्य नजर आता है’’।

गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो रही हैं, लेकिन हुड्डा साहब, जो बता रहे हैं यह अपना अनुभव बता रहे हैं क्योंकि इनके राज में यही सब होता था।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर श्री विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई पेपर्स में कई तरह के एक सामान प्रश्न होते हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में जो करेगा, वही पास होगा, जो नहीं करेगा वो पास नहीं होगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा व रणदीप सुरजेवाला ने अलग-अलग बयानों में प्रदेश सरकार द्वारा पेपर लीक एवं अलग-अलग परीक्षाओं में एक जैसे सवाल आने के आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *