November 26, 2024

हरियाणा के चर्चित MLA गोपाल कांडा पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की रेड हुई है। सुबह 6 बजे ED की टीमें उनके गुरुग्राम स्थित घर और एयरलाइंस कंपनी MDLR ऑफिस पहुंची। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उनके यहां डॉक्यूमेंट खंगाले जा रहे हैं।

गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया हैं। वे सिरसा से विधायक हैं। हरियाणा की BJP और जजपा की गठबंधन सरकार को वे बाहर से समर्थन दे रहे हैं।

उनके भाई गोविंद कांडा भाजपा में हैं। कुछ दिन पहले ही कांडा बहुचर्चित गीतिका एयरहोस्टेस सुसाइड केस से बरी हुए थे।

इसके बाद उन्होंने CM मनोहर लाल से दिल्ली जाकर मुलाकात की। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कांडा को हरियाणा सरकार में मंत्रीपद मिल सकता है।

कांडा खुद भी इसके इच्छुक बताए जा रहे हैं लेकिन अब अचानक केंद्रीय एजेंसी ED की रेड पड़ गई। फिलहाल कांडा या ED की तरफ से इस रेड को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

जानकारी के मुताबिक सुबह जल्दी ही ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी जिसके बाद लगातार से टीम की छापेमारी चल रही है। हरियाणा के चर्चित विधायक गोपाल कांडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है।

बुधवार सुबह छह बजे से ईडी की टीम उनके गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस में रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। कड़ी सुरक्षा के बीच किसी को भी घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *