जिला पुलिस करनाल के एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरोपियों से चार मोटरसाइकिल बरामद की गई। पहले मामले में मुख्य सिपाही विनोद एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी *अशोक कुमार उर्फ दाना पुत्र भीम सिंह वासी बरसत थाना घरौंडा* को एरिया घरौंडा से विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
जांच में आरोपी से तीन मोटरसाइकिले बरामद की गई । दौराने जांच पाया गया कि आरोपी द्वारा थाना सिविल लाइन और थाना सदर के एरिया से तीन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था । जिस संबंध में थाना सिविल लाइन और थाना सदर में मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए थे ।
जांच में पाया गया कि आरोपी आदतन अपराधी है । और जल्दी अमीर बनने के लिए चोरी करता है। आरोपी पर पहले भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज है जिसमें आरोपी जेल भी जा चुका है । और अब आरोपी ने जमानत पर आकर इन वारदातों को अंजाम दिया था।
दूसरे मामले में एएसआई सुरेश कुमार एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम की अध्यक्षता में आरोपी *विकास कुमार पुत्र कृपाल सिंह वासी खेड़ी मानसिंह थाना इंद्री* को कोर्ट इंद्री से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया। जांच में आरोपी से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
दौराने जांच यह पाया गया कि आरोपी द्वारा पिछले साल इंद्री एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस संबंध में थाना इंद्री में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था । यह पाया गया कि आरोपी आदतन अपराधी है। और आरोपी पहले से ही चोरी के मुकदमे में जेल में बंद है। दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।