हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह अपनी ही प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार मुखर होकर घेर रहे हैं।
गुरुग्राम से सांसद होने के कारण नूंह जिला उनके ही संसदीय क्षेत्र में आता है। राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि नूंह जिले के तावडू में बनने वाला RAF का परमानेंट कैंप राज्य सरकार की वजह से नहीं बना।
इसके लिए हरियाणा सरकार को पानी, बिजली और सड़क जैसा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना था जो नहीं कराया। इतना ही नहीं जमीन ट्रांसफर के लिए सीएलयू की औपचारिकताएं भी पूरी नहीं की।
इससे पहले 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद राव इन्द्रजीत सिंह ने ब्रजमंडल यात्रा में हथियार लेकर जाने पर सवाल खड़े किए थे।
हालांकि इस बयान के बाद BJP नेता और पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने उनके बयान की निंदा की थी।
राव इन्द्रजीत सिंह पहले भी अलग-अलग मुद्दों पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं, लेकिन नूंह हिंसा के बाद वे बेबाकी से अपनी बात रख रहे हैं।
जिससे BJP के नेता ही असहज होते दिख रहे हैं। तावडू में RAF के परमानेंट कैंप को लेकर अक्टूबर 2022 में राव इन्द्रजीत सिंह द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखा गया पत्र भी सामने आया है।
इसमें भी राव इन्द्रजीत सिंह ने राज्य सरकार की अनदेखी का खुलकर जिक्र किया हुआ है।
इसमें भी उन्होंने 4 पॉइंट का उल्लेख करते हुए इसे जल्द जल्द बनवाने की दिशा में कदम उठाने के लिए आग्रह किया था।
साथ ही इससे ना केवल नूंह बल्कि साथ लगते गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, रेवाड़ी और राजस्थान को मिलने वाले लाभ का भी जिक्र किया था।