November 26, 2024
Narendramodi
देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसमें 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जाएगा। इसकी विशेषता यह होगी कि स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं व पुननिर्माण शहर के स्थानीय निवासियों के सुझाव पर किए जाएंगे।
सभी स्टेशनों का कार्य आगामी दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि यह सभी के लिए बड़ी गर्व की बात है की देश के 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है और यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन का नाम भी इसके अंतर्गत आया है।
यहां बड़े लंबे समय से रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास के कार्य का लोगों को इंतजार था और अब वह घड़ी आ गई है जब लोग इस पूरे रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप जल्द देखेंगे।
उन्होंने कहां की 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रात: 9.30 बजे वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है जो अपने आप में प्रशंसनीय है।
वंदे भारत ट्रेन का जिक्र करते हुए कहा कि इस ट्रेन में वह सारी सुविधाएं देश के लोगों को मिलती है जो विदेशों की ट्रेनों में मिलती थी ।
आज हमारे देश के एयरपोर्ट दुनिया मे सबसे सुंदर दिखते हैं। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि आगे भी इसी तरह विकास का कार्य होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *