November 2, 2024

नूंह हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि दोनों में तालमेल की कमी दिखी और सूचना तक सांझा नहीं हुई। यहां तक कि सुनियोजित तरीके से हरियाणा को हिंसा की आग में धकेला गया।

अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री के साथ CID ने पूर्व सूचना को सांझा नहीं किया, यह एक गंभीर विषय है।

2020 में मनोहर लाल और अनिल विज के बीच CID के अधिपत्य व कंट्रोल को लेकर टकराव हुआ था। अंत में तय हुआ था कि CID सीएम के नियंत्रण में रहेगी।

अनुराग ढांडा बोले कि नूंह हिंसा के बारे में CID ने जो पूर्व सूचना जारी की उस पर गृहमंत्री का कहना है कि वह सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने तक सीमित रखी।

न उसे पुलिस विभाग से सांझा किया और न ही गृहमंत्री के साथ सांझा किया। यह गंभीर विषय है। सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने क्या जान बूझकर इस सूचना को पुलिस से छुपाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *