November 23, 2024

परिवर्तन यात्रा के जरिए इनेलो पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुटी हुई है, करनाल के घरौंडा में जब ये यात्रा पहुंची तो जोरदार स्वागत किया गया। इस यात्रा में अभय चौटाला फिलहाल किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए थे , करण चौटाला ने इस यात्रा की अध्यक्षता की। उन्होंने नूह में हुई हिंसा को लेकर सरकार को जमकर घेरा।

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की वहां पर कमजोरी रही, इस सरकार में पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं और सरकार में बैठे लोग नहीं चाहते कि अमन शांति रहे। ये कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर लड़ाने की कोशिश करते हैं ऐसे में सभी से अपील है कि इनकी बातों में ना आकर शांति बनाए रखें , भाई चारा कायम रखें, इंसानियत क्या होती है उस पर ध्यान रखें, जबसे ये बीजेपी की सरकार बनी है तबसे अपराध बढ़े हैं,  क्योंकि युवाओं के पास रोजगार नहीं है, लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं ऐसे में युवा या तो नशे की तरफ जाएगा , या फिर अपराध का रास्ता चुनेगा, ऐसे में सरकार की भी कमजोरी रही है।

वहीं बाढ़ और किसानों के मुद्दे पर करण चौटाला ने कहा कि सरकार बहाना ढूंढ रही है, सरकार को सबसे पहले चाहिए कि लोगों की ऐसी स्तिथि में मदद करे और प्रति एकड़ किसानों को 45 हजार रुपए मुआवजा मिलना चाहिए। जनता में सरकार के प्रति काफी रोष है, जब जब जनता ने आवाज उठाई है , तब तब लाठी के जरिए आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है।लोग आपस में जुड़ चुके हैं, वो सरकार को हटाना चाहते हैं और परिवर्तन लेकर आना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *