हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने नॉर्वे के ओस्लो में आयोजित हो रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर देश की पहली महिला खिलाड़ी एवं हरियाणा की पहलवान बेटी अंशु मलिक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच कर इतिहास बनाया है और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि 19 वर्षीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में शुरू से ही अपना दबदबा बनाये रखा और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत कर 57 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंची है।
खेल राज्य मंत्री ने अंशु मलिक के साथ-साथ उनके कोच को बधाई दी हैं। उन्होंने अंशु मलिक के परिजनों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह परिजनों की प्रेरणा का ही परिणाम है कि हरियाणा के खिलाड़ी ने अपनी कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है।