November 24, 2024
whatsapp ban 20 lakh account as report

व्हाट्सएप ने अगस्त में भारत में 20 लाख से ज्यादा यूजर्स को बैन किया: रिपोर्ट

whatsapp ban 20 lakh account as report

व्हाट्सएप की मासिक अनुपालन रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में व्हाट्सएप ने भारत में 20 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

व्हाट्सएप की मासिक अनुपालन रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने अगस्त में भारत में 20 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे पता चला कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस को अगस्त महीने में 420 शिकायत रिपोर्ट मिली थी।

कहा जाता है कि 20,70,000 खातों पर प्रतिबंध लगाने के पीछे प्रमुख कारकों में से एक स्वचालित या बल्क संदेशों के अनधिकृत उपयोग के कारण है। भारत में स्वचालित मैसेजिंग फेस बैन में शामिल 95 प्रतिशत से अधिक खाते।

व्हाट्सएप की मासिक अनुपालन रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त के दौरान प्लेटफॉर्म को अकाउंट सपोर्ट (105), बैन अपील (222), अन्य सपोर्ट (34), प्रोडक्ट सपोर्ट (42) और सेफ्टी (17) में 420 यूजर रिपोर्ट मिलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *