November 22, 2024
buphinder singh hooda

हुड्डा ने पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल पर जताई चिंता, कई बार छलावाः ‘राष्ट्रीय हित में नहीं’

एक दिन पहले सिब्बल के दिल्ली आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का जिक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि यह पार्टी की संस्कृति के अनुरूप नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने गुरुवार को पार्टी की पंजाब इकाई में हाल के घटनाक्रम और कई तरह के परित्याग पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि पार्टी नेतृत्व को इन मामलों पर विचार-विमर्श करना चाहिए।

हुड्डा, जो जी -23 समूह का हिस्सा हैं, जिन्होंने पिछले साल पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधार की मांग की थी, ने कहा कि कांग्रेस को कमजोर करना भी राष्ट्रीय हित में नहीं है।

“ऐसी बातें क्यों हो रही हैं? पार्टी को ‘मंथन’ करना चाहिए। हुड्डा ने रोहतक में संवाददाताओं से कहा, इन मुद्दों का समाधान निकालने के प्रयास किए जाने चाहिए।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पार्टी छोड़ने के जोरदार बयान के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है।

हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने हाल ही में कई तरह के अलगाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि न केवल पंजाब में, बल्कि गोवा में भी, एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी छोड़ दी है।

“मैं अपनी पार्टी के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हूं। कांग्रेस का कमजोर होना भी राष्ट्रहित में नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *