November 21, 2024
हरियाणा सरकार स्कूली छात्रों के लिए बनाएगी अनोखी योजना, ऊंची चोटी फतह करने पर मिलेंगे ₹5 लाख
हरियाणा सरकार स्कूली छात्रों के लिए बनाएगी अनोखी योजना, ऊंची चोटी फतह करने पर मिलेंगे ₹5 लाख
हरियाणा सरकार स्कूली छात्रों के लिए बनाएगी अनोखी योजना, ऊंची चोटी फतह करने पर मिलेंगे ₹5 लाख
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्कूल विद्यार्थियों के पर्वतारोहण दल को रवाना करते हुए कहा कि हरियाणा के स्कूली छात्रों के लिए पर्वतारोहण की एक अनोखी योजना बनाई जाएगी। इसके तहत जो विद्यार्थी पहाड़ों की सबसे ऊंची 10 चोटियों में से किसी एक की चढ़ाई करेगा उसे ₹5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रंखला में राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों के 75 विद्यार्थियों व अध्यापकों का दल स्कूल शिक्षा विभाग एवं नेशनल एडवेंचर क्लब चंडीगढ़ के सहयोग से हिमाचल प्रदेश के लाहौल क्षेत्र में 6111 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट यूनम पर पर्वतारोहण करने जा रहा है। इस पर्वतारोही दल में 25 दिव्यांग छात्र व अध्यापक भी जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो स्पोर्टस हब के रूप में जाना जाता है। हरियाणा के खिलाड़ी ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक में सबसे ज्यादा मैडल लाए हैं। इसलिए स्पोर्टस की तर्ज पर पर्वतारोहण करने वालों के लिए भी योजना बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *