हरियाणा कौशाल रोजगार निगम में नाम दर्ज करवाने को लेकर थर्मल कर्मचारी सैकड़ों की तादात में इक्_े होकर जिला सचिवालय पहुंचे और संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश बालू की अध्यक्षता में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अमित कुमार को भेट किया । इससे पहले कर्मचारी थर्मल गेट पर एकंत्रित हुए और यमुनानगर हाईडल कालोनी के नजदीक पहुंचे।
यहां से सभी कर्मचारी रोड मार्च करते हुए अनुशासन में जिला सचिवालय पहुंचे और सचिवालय गेट पर थर्मल मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । इस दौरान अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश बालू ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि थर्मल प्रबंधन की अनदेखी के चलते अपनी मांगों को लेकर आज 36वें दिन विद्युत कर्मी सड़कों पर रोष मार्च निकालने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी अधिकारियों की मनमानी के चलते कौशल संबंधित सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि यमुनानगर, खेदड़ व पानीपत प्लांट के कर्मचारियों ने आज धरने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम हर जगह ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि थर्मल प्लांट के प्रबंधन की मनमानी के चलते मौजूदा सरकार भी इस मामले में हस्तक्षेप कर समाधान कराने का प्रयास नहीं कर रही है। वहीं सरकार ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की बात कहती है।
तो इन सभी कर्मचारियों का डाटा कौशल रोजगार निगम में शामिल क्यों नही कर रही है। वहीं जिला सचिव राज ठाकुर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बिजली विभाग के तीन विभागों को कौशल योजना में शामिल कर दिया है, लेकिन अभी तक एचपीजीसीएल को कौशल में शामिल नहीं किया गया है।