April 10, 2025
image

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा आज अंबाला में कांग्रेस के वर्करों से मिले व पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं व सत्ता परिवर्तन चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कर्नाटका में कांग्रेस की हुई प्रचंड जीत के बाद अब हरियाणा के लोग भी एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाकर प्रदेश के रुके हुए विकास को चालू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है व जल्दी ही बीजेपी को प्रदेश की सत्ता से बाहर कर देंगे।

    कुमारी सैलजा ने कहा कि देश में इस समय अराजकता का माहौल है व बीजेपी सभी धर्मों व जातियों को आपस में लड़ा कर सत्ता प्राप्त करने का प्रयत्न कर रही है। देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले देशभक्तों का बीजेपी अपमान कर रही है जिससे हर देशवासी गुस्से में है।

   प्रदेश सरकार के बारे में बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा राज्य इस समय बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व न्याय की मंदहाली से जूझ रहा है। राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है व हर दिन नशाखोरी, लूटपाट व कत्ल की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार लोगों की आशाओं के अनुकूल कार्य करने में विफल साबित हुई है।

इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामकृष्ण गुर्जर जी, विधायक श्री प्रदीप चौधरी जी, विधायक श्रीमती रेनू बाला जी, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुधा भारद्वाज जी, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन जी, पूर्व डिप्टी स्पीकर श्री अकरम खान जी, पूर्व विधायक राजपाल भूखरी जी, श्रीमती रेनू अग्रवाल जी, श्रीमती निर्मल चौहान जी, डॉ. नवजोत कौर कश्यप जी, श्रीमती उपिंदर कौर अहलूवालिया जी, श्री रोहित जैन जी, श्री देवेंद्र वर्मा जी, श्री सुरेश उनीसपुर जी, श्रीमती विमला सरोहा जी, श्री धर्मपाल गुप्ता जी, श्री इंद्रजीत सिंह गोराया जी, श्री राजेश चौधरी जी, श्री राजेंद्र बलाह जी, श्री कंवरदीप सैनी जी व अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।कुमारी सैलजा अंबाला में कांग्रेस वर्करों से मिले, पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *