विशेष अभियान के दौरान 26 मई 2023 को ईन्चार्ज पुलिस चैकीं नम्बर-4 अम्बाला शहर उप-निरीक्षक गुरमेल सिहँ व पुलिस दल ने प्रबन्धक थाना अम्बाला शहर निरीक्षक नरेन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला शहर क्षेत्र मगंत राम का अहाता के पास से नाकाबन्दी के दौरान आरोपी मंगत सिहँ उर्फ मंगा निवासी दुर्गा नगर अम्बाला शहर थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर को 30 हजार नशीली गोलियों कुल वजन 11 किलो 280 ग्राम सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मुकदमा नम्बर 322 दिनांक 26 मई 2023 एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 22-सी0-61-85 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया।
आरोपी को 27 मई 2023 को माननीय न्यायालय में पेश कर 03 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि वह नशीली गोलियाँ आरोपी सप्लायर सुरेन्द्र कुमार उर्फ काका निवासी मीरापुर मौहल्ला शाहबाद से खरीद कर लाया है। पुलिस ने 28 मई 2023 को कार्यवाही करते हुए स्पलायर आरोपी सुरेन्द्र कुमार उर्फ काका निवासी मीरापुर मौहल्ला शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार किया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड की मांग की जाएगी।
आरोपी सुरेन्द्र का कलसानी गावँ में जुनेजा मैडिकल स्टोर है।
पुलिस चैकीं नम्बर-4 अम्बाला शहर के पुलिस दल को 26 मई 2023 को मुखबर खास ने सूचना दी थी कि आरोपी भारी मात्रा में नशीली गोलियों की तस्करी का कार्य करता है। आरोपी 26 मई 2023 को भारी मात्रा में नशीली गोलियाँ ग्राहकों को सप्लाई करने के लिए अम्बाला शहर की ओर जाएगा, यदि उचित समय पर कार्रवाई की जाए तो उसको भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित काबू किया जा सकता है।
सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला शहर क्षेत्र मगंत राम का अहाता के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों की चैकिंग करते समय एक्टिवा सवार आरोपी को रोककर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उसकी एक्टिवा पर रखे कट्टे में से 30 हजार नशीली गोलियाँ बरामद हुई। आरोपी की पहचान मंगत सिहँ उर्फ मंगा निवासी दुर्गा नगर अम्बाला शहर थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर के रूप में हुई।
अपराधिक रिकार्ड
अनुसंधान के दौरान अभी तक आरोपी मंगत सिहँ के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं होना पाया गया है। आरोपी नशीली दवाओं के बेचने का कार्य पिछले लम्बे समय से कर रहा है। आरोपी नशीली दवाओं पर 04 गुणा मुनाफा कमाता है।
आरोपी सुरेद्र कुमार के अपराधिक रिकार्ड का पता लगाया जाएगा ।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन में अम्बाला पुलिस ने 01 जनवरी 2023 से अब तक नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 79 मामले दर्ज कर 137 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है। जिसमें 17 मामले व्यवसायिक मात्रा के अन्र्तगत दर्ज किए गए हैं।