November 23, 2024
हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में नौकरियों के क्षेत्र व विकास कार्यों के क्षेत्र में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने पढ़े-लिखे नौजवानों से आह्वïान किया कि वह आईटीआई के इलैक्ट्रोनिक पोर्टल पर जाकर कोर्स करके रोजगार ले सकते है। बिजली मंत्री ने लोगों से आह्वïान किया कि वह अपने बच्चों को खेती से निकालकर अन्य कार्यों में लगाए, आज जापान, आस्ट्रेलिया और कनाडा में भी दो से चार प्रतिशत लोग खेती का व्यवसाय करते है।
चौटाला रविवार देर सांय गांव गुन्दियाना में जन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बिजली की चोरी होती थी आज उस पर भी अंकुश लगाया गया है। पिछले 8 सालों में बिजली के दाम भी नहीं बढ़े। आज किसानों सेे टयूबवैलों पर 10 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल लिया जाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो को जन-जन तक पंहुचाए।
उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि हरियाणा में तीसरी बार भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों की बिजली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याएं सुनी और संबंधित बिजली अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि पिछली सरकार में केवल 8 से 10 घण्टे ही बिजली आती थी, लोग बिजली के बिना बहुत दुखी थे, परंतु वर्तमान सरकार ने प्रदेश में बिजली की स्थिति को दुरूस्त किया।  आज बिजली की व्यवस्था सब जगह ठीक है और बिजली 24 घंटे मिल रही है। हरियाणा प्रदेश आज बिजली की व्यवस्था में प्रथम स्थान पर है।
उन्होंने जन सभा को सम्बोधित करने के उपरांत लोगों की समस्याएं सुनी। गुन्दियाना ग्रामवासियों ने बिजली मंत्री से मांग की गांव गुन्दियाना को सरस्वतीनगर तहसील में शामिल कर दें ताकि लोगों के कार्य आसानी से हो सके।
ग्रामवासियों ने बताया कि गांव गुन्दियाना इस समय रादौर तहसील में आता है जो कि गांव गुन्दियाना से 25 किलोमीटर दूरी पर है जिससे लोगों अपने कार्य के लिए आने-जाने में समस्या होती है।
इस अवसर पर सरपंच सुरेन्द्र, पूर्व सरपंच सतीश कुमार, गुरूपाल सिंह व कार्यकर्ता देवीदयाल, गुरूनैब सिंह, जसमेर सिंह, नवाब सिंह, जस्सी, राजू, राम सिंह, अनूप कुमार व आस-पास के गांवों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *