April 8, 2025
FB_IMG_1685179782355
हरियाणा भाजपा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपना 63वां जन्मदिन बड़े सादगी पूर्ण ढंग से मनाया। सर्वप्रथम सुबह उन्होंने जगाधरी निवास पर परिवार के साथ सामूहिक रुप से हवन किया व सभी नागरिकों के सुख शांति के लिए प्रार्थना की व हवन में पूर्ण आहुति डाली।
उसके पश्चात वह अपने पैतृक गांव बहादुरपुर स्थित यमुनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, यमुनेश्वर महादेव मंदिर में शिक्षा मंत्री ने अपने परिवार सहित पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए रूद्राभिषेक किया व मंदिर स्थल के चारों ओर त्रिवेणी एवं फलों के पौधे रोपित किए।
कंवरपाल ने गौमाता को अपने हाथों से भोजन  करवाया, उन्होंने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि लोगों को अपने जन्म दिवस व अन्य शुभ कार्यों के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए , गौमाता की सेवा करनी चाहिए व इन पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि हम आगे भविष्य के लिए हरियाली को संरक्षित कर सकें।
उनके जन्मदिवस पर सुबह से ही आम जनों व भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं का शिक्षा मंत्री के जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय पर तांता लगा रहा ,सुबह से ही लोग ढोल नगाड़े मिठाई व फूलों के बुके के साथ शिक्षा मंत्री को बधाई देने के लिए पहुंचे व शिक्षा मंत्री के साथ फोटो खिंचवाएं एवं फोटोज को सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर किया। सोशल मीडिया पर भी शिक्षा मंत्री कंवरपाल का जन्मदिन ट्रंडिंग रहा व फेसबुक व व्टसअप पर भी लोगों ने शिक्षा मंत्री को जमकर बधाईयां दी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *