यमुनानगर के साढौरा मे पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा यहां तक बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठियां और डंडे चले जिनमें चाकू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत करवाया।
मृतक पक्ष के लोगों ने शव को दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी तक ले जाने से मना कर दिया। किसी तरह थाना प्रभारी और मौके पर पहुंचे डीएसपी ने भीड़ को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और जिसकी शिकायत भी थाने में दर्ज करवाई गई थी जिसको लेकर फैसले की बात चल रही थी वही बीते दिन कस्बे के एक निजी पैलेस में हो रही रिटायरमेंट पार्टी में भी दोनों पक्ष शामिल हुए थे और वहां भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था फिर बीती रात को परिजनों ने थाने में शिकायत दी थी सुबह फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ जिनमें चाकू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उप पुलिस अधीक्षक जगाधरी अभिलक्ष जोशी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा- 2 व थाना साढौरा पुलिस की टीम ने थाना साढौरा के गांव इस्माइलपुर में गुरुवार सुबह 44 वर्षीय मन्नवर की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए विक्की कुराली, जाहिर, इम्तियाज, मेहताब, तुषार, अजाज, शाहिद व मोइन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डीएसपी व अपराध शाखा- 2 इंचार्ज राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साढौरा पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था। जिनमें इरशाद पुत्र बशीर, दिलशाद पुत्र बशीर, ताहिर पुत्र बशीर, मेहताब व इम्तियाज पुत्र दिलशाद, तुषार पुत्र रहीस मोहम्मद वासी ईस्माइलपुर, विक्की उर्फ सनोवर पुत्र शराफत वासी ककराली कुरूक्षेत्र, साहिल उर्फ पैट्रोल व जाहिर पुत्र इरशाद, अजाज उर्फ अज्जू पुत्र रहीस, मोइन उर्फ मोनी पुत्र दिलशाद, रहीस पुत्र सब्बीर, शमशाद उर्फ बिल्ला पुत्र बशीर, प्रवीण पति रहीस, रूमी पति स्व. आसिफ, रूखसाना पति इरशाद, गुलशाना पति शमशाद, मुमताज पति दिलशाद वासी ईस्माइलपुर थाना साढौरा शामिल थे।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है जल्दी से उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।