नए संसद भवन पर विपक्षी दलों द्वारा विरोध करने के मसले पर श्री विज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि देश की कांग्रेस सहित जो विपक्षी पार्टियां है, उनका अंग्रेज मोह अभी नहीं गया। उन्हें अंग्रेजों द्वारा बनाई गई चीजें ज्यादा पसंद है, उनको हमारे देश के कारीगरों द्वारा बनाई है चीजें पसंद नहीं है और इसीलिए वो विरोध कर रहे है।
केंद्र में भाजपा के नौ वर्ष पूरे होने पर अनिल विज बोले, “हिंदुस्तान हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है”
वही केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर गृह मंत्री अनिल विज ने खुशी जताते हुए कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में स्वर्णिम युग रहा, पहली बार सर्वांगीन विकास हुआ है। हर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है, गरीब से गरीब आदमी की भी चिंता की जा रही है भी। उन्होंने कहा देश का हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रहा है ।
वहीं, राहुल गांधी की ट्रक में यात्रा मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह पूर्व नियोजित थी या नहीं यह कांग्रेस ही बता सकती है। उन्होंने यदि ट्रक में जाना था या नियोजित किया था तो पुलिस को बताना चाहिए था यह नियम है।