April 19, 2025
1684827107654

नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) प्राइवेट स्कूल्स खेल प्रतियोगिता खेलों निसा-2023 आयोजन करने जा रही है। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 मई को होगा। प्रतियोगिता के शुरूआती चरण में क्रिकेट, योग, टेबल टेनिस, और स्केटिंग की प्रतियोगिता होगी।

इस टूर्नामेंट में अंडर-14 और अंडर-18 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट की फाइनल रूपरेखा को लेकर कैंट के निसा आफिस में स्कूल्स प्रतिनिधियों की अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आशुतोष गौड़ और केपी सिंह ने की।

बैठक में खेलो निसा-2023 खेल प्रतियोगिता की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। तय हुआ कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 मई को एसडी विद्या स्कूल में होगा। इस दौरान प्रतिभागी विद्यार्थी मार्च पास्ट में भाग  लेंगे और योग का प्रदर्शन भी  किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रम भी  प्रस्तुत करेंगे।

आशुतोष गौड़ और केपी सिंह ने बताया कि खेल प्रतियोगिता जिला स्तर की होगी और इस प्रतियोगिता के पहले चरण में क्रिकेट, योग, टेबिल टेनिस, और स्केटिंग गेम्स का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में योग को बढ़ावा देने के लिए बतौर गेम्स स्थान दिया गया है।यह गणमान्य लोग रहे बैठक में उपस्थित बैठक में आशुतोष गौड़, केपी सिंह समेत अनिल कुमार मौर्य,कुलबीर रावत समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *