ब्रिगेडियर परविंदर सिंह, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप चंडीगढ़ ने स्थानीय सेक्टर 31डी केंद्रीय विद्यालय में जूनियर विंग के लिए आयोजित नौसेना यूनिट कैंप का निरीक्षण किया।
10 दिवसीय शिविर की साहसिक गतिविधियों में शहर के 10 स्कूलों के 382 जूनियर (बालक व बालिका) कैडेट भाग ले रहे हैं।
शिविर की विभिन्न गतिविधियों में तैराकी, ड्रिल, निशानेबाजी, शारीरिक प्रशिक्षण, नौसेना क्षेत्र, आत्मरक्षा, अग्निशमन, रस्सी पर चढ़ना, प्राथमिक चिकित्सा आदि का गहन प्रशिक्षण शामिल है।
अपनी तरह के इस पहले शिविर का नियोजन और संचालन स्कूलों के सहयोगी एनसीसी अधिकारियों द्वारा किया गया है।
नौसेना इकाई एनसीसी चंडीगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर और कार्यकारी अधिकारी इसकी देखरेख कर रहे हैं।
एनसीसी नौसेना इकाई समय-समय पर अपने कैडेटों के लिए नौकायन, विंड सर्फिंग, स्कूबा डाइविंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे कई अन्य अनूठे शिविरों का नियमित रूप से आयोजन करती है।