हरियाणा के फतेहाबाद जिले के अभिनव सिवाच ने UPSC में 12वां रैंक लिया है। वे फिलहाल दिल्ली में SDM हैं। इससे पहले टोहाना में नायब तहसीलदार भी रहे चुके हैं।
उनका परिवार फिलहाल हिसार और गुरुग्राम में रह रहा है। पिता सतबीर सिवाच फिलहाल गुरुग्राम में DETC हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सितंबर 2022 में ली गई लिखित परीक्षा और जनवरी 2023 में हुए पर्सनैलिटी टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया है।
इस परिणाम में फतेहाबाद के गांव गोरखपुर के अभिनव सिवाच ने 12वां स्थान हासिल किया है। 933 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी।
अब रैंक के अनुसार सभी प्रतिभागियों को IAS-IFS, इंडियन पुलिस सर्विस व सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए और बी की सर्विस दी जाएगी।