October 23, 2024

चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान किसानों को कृषि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग बिना किसी शुल्क के दी जाऐगी। इस स्कीम के तहत इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 13 जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने बताया कि विभाग द्वारा कृषि ड्रोन की पायलट ट्रेनिंग देने की बेहतर और कारगर योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवा एवं किसान प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकते है। इसके तहत प्रशिक्षण लेकर कृषि की पैमाइश एवं अन्य कार्य सुचारू ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से युवा एवं किसान न केवल तकनीकी प्रशिक्षण में दक्ष होंगे बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।

दलाल ने कहा कि कृषि ड्रोन की पायलट ट्रेनिंग के लिए आवेदन के लिए किसान व बेरोजगार युवा की आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता दसवीं, वैध पासपोर्ट एवं सी0एच0सी0ध्एफ0पी0ओ0 के मैम्बर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयन की प्रक्रिया के लिए विभागीय निर्देशानुसार अभ्यर्थी की आयु, शैक्षणिक योग्यता, सी0एच0सी0ध्एफ0पी0ओ0 में अनुभव एवं कृषि अनुभव के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के उपरांत मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसान एवं युवा संबंधित जिलों के सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *