पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम उचित दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष अभियान के दौरान 18 मई 2023 को एन्टी-नारकोटिक-सैल अम्बाला के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना महेशनगर क्षेत्र टाँगरी बाँध महेशनगर के पास से नाकाबन्दी के दौरान आरोपी मेहन्दी उर्फ मेहन्दी हसन निवासी गावँ आजमपुर थाना धनौरा जिला अमरोहा यू0पी0 वर्तमान किराएदार पूजा विहार महेशनगर की विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उसके बैग से 3600 नशीले कैप्सूल्ज बरामद हुए।
आरोपी को नशीले कैप्सूल्ज सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मुकदमा नम्बर 287 दिनांक 18 मई 2023 एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 22-सी0-61-1985 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके रिमाण्ड की मांग की जाएगी, ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। अनुसंधान जारी है।
एन्टी-नारकोटिक-सैल अम्बाला की पुलिस टीम को 18 मई 2023 को मुखबर खास ने सूचना दी थी कि आरोपी करधान रोड़़ पर किराए की दूकान में गैस-चूल्हे इत्यादि संवारने का कार्य करता है और उसके पास लाल-पीले फूलदार बैग में भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल्ज हैं जो करधान रोड़ की ओर से टागँरी बाँध महेशनगर की ओर ग्राहकों को देने के लिए जाएगा।
टागँरी बाँध महेशनगर के पास से आरोपी को नशीले कैपसूल्ज सहित काबू किया जा सकता है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना महेशनगर क्षेत्र टाँगरी बाँध महेशनगर के पास नाकाबन्दी की।
नाकाबन्दी के दौरान पैदल आ रहे आरोपी के बैग की विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3600 नशीले कैप्सूल्ज बरामद हुए। आरोपी की पहचान मेहन्दी उर्फ मेहन्दी हसन निवासी गावँ आजमपुर थाना धनौरा जिला अमरोहा यू0पी0 वर्तमान किराएदार पूजा विहार महेशनगर के रूप में हुई।