November 23, 2024
मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाए जाने वाले महाजनसंपर्क अभियान को लेकर विशेष रूप से जगाधरी में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा बुलाई गई भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पूरे एक महीने के कार्यक्रमों का खाका खींचा गया।
प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या सुधा यादव तथा जनसंपर्क अभियान की प्रभारी रेखा गुप्ता ने अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों की तिथि और संरचना को सबके सामने रखा। रोड़मैप तैयार करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को कार्य बांटे।
एक-एक बूथ पर अभियान कैसे चले, इस बैठक में यह तय किया गया।  बैठक में उपस्थित लगभग हर पदाधिकारियों से कार्यक्रमों के बारे में राय ली और अनेक नेताओं ने खुलकर अपने विचार भी बैठक में रखे।
बैठक की शुरुआत में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह समय देश के लिए स्वर्णिम काल है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को घर-घर जाकर जन -जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल भारतीय संस्कृति, भारतीयता से जुड़़े हुए लोगों के लिए और भारत की माटी की सुगंध जुड़े लोगों के लिए स्वर्णिम काल है।
कश्मीर से हमने धारा-370 को हटते देखा, भगवान राम के भव्य मंदिर को बनते देखा, जी 20 की अध्यक्षता देखी, हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं।  मोदी के नेतृत्व में इन 9 वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर होते हुए हम देख रहे हैं। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का आधार और इंफ्र ास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही करिश्मा है कि भारत की अर्थव्यव्स्था 11 नंबर से छलांग लगाकर पांचवें पायदान तक पहुंची है। अभी हमने इंग्लैंड को पीछे किया है और आने वाले समय में जल्द ही अर्थव्यव्स्था के मामले में जापान को भी पीछे करते हुए भारत दुनिया की चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
भारत एक ताकतवर देश के रूप में उभर रहा है, यही बदलता हुआ भारत है। आत्मनिर्भरता पर बोलते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि पहले हम मोबाइल दूसरे देशों से खरीदते थे लेकिन आज हम दुनिया को बेच रहे हैं, दवाईयां देने वाले देशो में हम सबसे आगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।
पहले 25-25 किलोमीटर तक पता नहीं चलता था कि दुश्मन हमारी सीमा में घुस आए हैं, लेकिन आज इंच-इंच का हिसाब हमारे पास है। दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है। भारत को देखने को अमेरिका जैसे देशों का नजरिया बदला है। दुनिया के लगभग 60 देशों ने वीजा फ्री किया है। जी-20 की अध्यक्षता हम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *