November 23, 2024

हरियाणा पुलिस ने नहरों पर नहाने पर लगाए गए प्रतिबन्ध को सख्ती से लागू करने के आदेश जारी किए है। इसको लेकर एस0पी0 द्वारा हर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए गए है। एस0पी0 द्वारा दिए गए आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गर्मी के मौसम में युवा व अन्य व्यक्ति नहरों पर नहाने के लिए जाते है, इस दौरान पानी का बहाव तेज होने व गहराई ज्यादा होने के कारण डूबने से मौत का खतरा बना रहता है। ऐसे में नहरों में नहाने पर रोक लगाते हुए आदेश पारित किए गए है। इसको लेकर जिला पुलिस द्वारा नहरों के समीप गश्त तेज कर दी गई है।

थाना व चैकी प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वह नहरों के समीप लगातार गश्त रखें। अगर कोई व्यक्ति वहां नहाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *