पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा – 2 की टीम ने गैंगस्टर काला राणा और उसके भाई सूर्य प्रताप के लिए काम करने वाले सोनीपत के गांव रोहणा निवासी सचिन उर्फ काग को सोनीपत जेल से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह काला राणा गैंग के लिए हथियार सप्लाई करता है। आरोपी ने बताया कि उसने कुछ हथियार मध्यप्रदेश से मंंगवाए थे। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने मध्यप्रदेश में किससे और कहां से हथियार मंगवाए थे।
इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितंबर 2020 को अपराध शाखा – 2 की टीम नहर किनारे गश्त कर रही थी तो बदमाशों ने उनकी गाड़ी लूटने के इरादे से पिस्टल तान दी थी। टीम ने मौके पर सुभाषनगर कॉलोनी निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ बावा व प्रोफेसर कालोनी निवासी शुभम को पकड़ लिया था। दोनों से देसी कट्टे व सात कारतूस बरामद हुए थे।
उनके पास से एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये गैंगस्टर काला राणा व उसके भाई सूर्य प्रताप उर्फ नोनी राणा के गुर्गे हैं। इसके बाद विष्णुनगर निवासी अभिषेक पंजेटा को पकड़ा गया था।
इन बदमाशों को गाड़ी लूटने के लिए नोनी राणा ने कहा था। नोनी लंबे समय से जेल में है। पुलिस इस केस में इस गैंग से जुडे़ कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कोई हथियार सप्लाई करता था तो कोई मार्केट से पैसे जुटाता था।