October 22, 2024
haryana school reopen
जवाहर नवोदय  विद्यालय में कक्षा 11 में रिक्त स्थानों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं विद्यालय के प्राचार्य  सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सत्र 2023-24  में  कक्षा 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 11 मई 2023 से आमंत्रित किए जा रहे हैं जो विद्यार्थी सत्र 2022-23 में कक्षा 10 में अध्ययनरत थे या जिन्होंने सत्र 2022- 23 में कक्षा 10 मार्च 2023 के बाद उत्तीर्ण की है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शेखावत ने बताया कि पहली बार कक्षा 11 में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे हैं, उनकी परीक्षा 22 जुलाई 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जाएगी। जिसमें मानसिक योग्यता, गणित, विज्ञान, इंग्लिश, एवं सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा में पूछे गए प्रश्न कक्षा दसवीं के स्तर के होंगे। परीक्षा के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं जिन विद्यार्थियों का जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच का है तथा जिन्होंने कक्षा 10 सत्र 2022-23 में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से प्राप्त की है वह आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए अभ्यार्थी उसी जिले के लिए आवेदन करें जिस जिले से उसने कक्षा दसवीं में  सत्र 2022-23 में अध्ययन किया है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट एवं जवाहर नवोदय विद्यालय यमुनानगर की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को पढ़ा जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है।
अत: सभी अभिभावकों से निवेदन है कि बेहतर शिक्षा के लिए अपने बच्चों का आवेदन करें जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक आवासीय विद्यालय है जिसमें विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *