November 23, 2024
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कवरपाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा, विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण हो या प्रति व्यक्ति आय हो, युवाओं की नौकरी हो या किसानों का सम्मान हो आज हर दिशा में डबल इंजन सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने जगाधरी स्थित अपने निवास पर एक बातचीत में बताया कि हरियाणा में कोई बेरोजगारी नहीं है बल्कि हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय डेढ़ लाख रुपए से बढक़र तीन लाख रुपए के लगभग हो गई है। प्रदेश सरकार ने एक लाख से ज्यादा नौकरियां युवाओं को दी है।
वहीं बजट में भी 60 हजार नौकरी देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बड़ी मात्रा में स्वरोजगारी हुई है। दूध उत्पादन के मामले में हरियाणा दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। किसानों को सुविधाएं देने में भी हरियाणा आगे है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित तमाम केंद्रीय नेता भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सरकार के कामकाज की तारीफ कर चुके हैं। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
मौजूदा सरकार ने 2014 में प्रदेश में सरकार बनने के बाद ‘‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’’ का नारा देते हुए समान रूप से विकास की सार्थक पहल की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में समान विकास किए है परिणाम स्वरूप ऐसा कोई वर्ग व क्षेत्र नही है जहां विकास न हुआ हो।
प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल जीवन व्यतित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज हरियाणा की विकास योजनाएं देश में अनुकरणीय बन रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *