पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम उचित दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष अभियान के दौरान 02 मई 2023 को ए0एन0सी0-सैल अम्बाला के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक विनोेद कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना मुलाना क्षेत्र पचंकुला-यमुनानगर रोड़ टी-प्वांयट गावँ सुहाना़ के नजदीक से काले रंग की एक्टिवा नम्बर एच0आर0-54-एफ-9393 पर सवार आरोपी मनप्रीत उर्फ लक्की निवासी गावँ साहा थाना साहा वर्तमान पता नजदीक रामपुर कालोनी यमुनानगर को रोककर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1000 नशीले कैप्सूल्ज बरामद हुए।
आरोपी को नशीले कैप्सूल्ज सहित गिरफ्तार कर थाना मुलाना में मुकदमा नम्बर 158 दिनांक 02 मई 2023 एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 22-61-1985 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 02 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया, ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। अनुसंधान जारी है।
एन्टी-नारकोटिक सैल अम्बाला की पुलिस टीम को 02 मई 2023 को मुखबर खास ने सूचना दी थी कि आरोपी भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल्ज की तस्करी का कार्य करता है। आरोपी आज 02 मई 2023 को नशीले कैप्सूल्ज लेकर दोसड़का चैंक से साहा जाएगा यदि तुरन्त कार्यवाही की जाए तो उसको नशीले कैप्सूल्ज सहित काबू किया जा सकता है।
प्राप्त सूचना के आधार पर ए0एन0सी0-सैल अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना मुलाना क्षेत्र पचंकुला-यमुनानगर रोड़ टी-प्वांयट गावँ सुहाना़ के नजदीक नाकाबन्दी की।
नाकाबन्दी के दौरान एकिटवा नम्बर एच0आर0-54-एफ-9393 पर सवार आरोपी को रोककर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1000 नशीले कैप्सूल्ज बरामद हुए। आरोपी की पहचान मनप्रीत उर्फ लक्की निवासी गावँ साहा थाना साहा वर्तमान पता नजदीक रामपुर कालोनी यमुनानगर के रूप में हुई।