आस्ट्रेलिया में आयोजित गीता जयंती महोत्सव से लौटते ही हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज एक्शन मोड में दिखे। बुधवार गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर नगर परिषद एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ अम्बाला छावनी विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।
गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को सख्त हिदायतें देते हुए कहा कि विकास कार्यों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अम्बाला छावनी क्षेत्र में चल विकास कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में और तेजी लाई जाए ताकि जल्द कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने मल्टी लेवल पार्किंग में लिफ्ट लगाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जिसपर अधिकारियों ने बताया लिफ्ट का टेंडर जल्द अलॉट किया जाएगा।
गृह मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क में टॉय ट्रेन लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि टॉय ट्रेन के लिए ट्रैक, स्टेशन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे बच्चे टॉय ट्रेन का भरपूर आनंद उठा सकें। उन्होंने पार्क को नहरी पानी की सप्लाई को जोड़ने के भी निर्देश दिए।
इसी प्रकार गृह मंत्री अनिल विज ने ट्रेफिक लाइट, डेयरी शिफ्टिंग, स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट, बाजारों में स्ट्रीट लाइट्स, नाइट फूड स्ट्रीट, शहीद भगत सिंह प्रतिमा लगाने बारे, बैंक स्क्वेयर, साइकिल ट्रैक, बाजारों में सड़कों की मरम्मत, सहित कई मुद्दों पर चर्चा की और विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक निर्मल नागर, ईओ रविंद्र कुहार, एक्सईएन अजय पंगाल, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन हरभजन सिंह, डीएसपी रजनीश, सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, अजय पराशर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।