April 18, 2025
death dead body murder
पलवल के गांव सोलड़ा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक 28 वर्षीय विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
यूपी के गांव रुणीजा जिला गौतम बुधनगर के रहने वाले नीरज ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन सविता की शादी 5 वर्ष पहले पलवल के गांव सोल्डा निवासी नीरज के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था।
लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग सविता को और अधिक दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। जिन्हें कई बार उनके द्वारा पंचायती तौर पर समझाया भी गया। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और देर रात सविता के पति नीरज, ससुर भगतसिंह और सास रामवती ने मिलकर सविता की हत्या कर दी।
मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करके पलवल के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *