November 23, 2024

हरियाणा में टाइगर पार्क बनेगा। इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यमुनानगर स्थित कलेसर पार्क में हाल ही में 110 साल बाद टाइगर देखा गया है, इसलिए वहां टाइगर पार्क बनाने के लिए सरकार विचार कर रही है।

सरकार ने बायोडायवर्सिटी बोर्ड की कमेटी को इस पर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इसके लिए सरकार की ओर से 1 महीने का टाइम दिया गया है। बोर्ड की जून में होने वाली अगली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

हरियाणा ने कम हो रही जैव-विविधता को ध्यान में रखते हुए और विभिन्न क्षेत्रों में वन्य एवं घरेलू जानवरों को संरक्षण देने के लिए राज्य स्तर पर 2030 तक की कार्य-योजना तैयार की है।

इस कार्य योजना को चरणबद्ध तरीके से सूबे में लागू किया जाएगा। उम्मीद है कि 2030 तक इस कार्य योजना को पूरी तरह से अमली जामा पहनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *