हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र जिले के गांव अभिमन्युपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान BPL राशन कार्ड को लेकर बड़ी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में BPL राशन कार्ड बनवाने के लिए बिजली के बिल की लिमिट 9 हजार की बजाय 12 हजार रुपए होगी।
यानि वार्षिक बिजली बिल 12 हजार से कम आए तो लोग BPL कार्ड बनवा सकेंगे।
ऐसे में अब 9 हजार से अधिक और 12 हजार से कम तक के बिजली बिल वाले परिवार, जिनका BPL राशन कार्ड कट गया है, उनको इसी महीने से राशन मिलने लगेगा और नया राशन कार्ड भी मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभिमन्युपुर गांव खुला दरबार लगाकर आम जनता की समस्याएं सनीं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के पास एक सर्वे की रिपोर्ट यह थी कि 9 हजार रुपए तक के वार्षिक आय वाले परिवारों की औसत आय 1 लाख 80 हजार रुपए है, लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि जिन परिवारों का कुल वार्षिक बिजली बिल 12 हजार है, उनकी औसत आय 1 लाख 80 हजार रुपए मानी जाएगी।