चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तीन मई बुधवार को सोनीपत जिले के दौरे पर रहेंगे। वहां पर उपमुख्यमंत्री शहर और गांवों में आयोजित करीब 15 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सोनीपत दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सेक्टर 12 में डेढ़ एकड़ में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए जीएसटी भवन का उद्घाटन करेंगे।
इस कार्यक्रम के अलावा, उपमुख्यमंत्री क्रमश: गांव ईशापुर खेड़ी, खानपुर कलां, बड़वासनी, रायपुर, होटल कोज़ेट, सेक्टर 14, आदर्श नगर, गुड़ मंडी, भगत सिंह कॉलोनी, सेक्टर 23, शास्त्री कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, गांव जटवाड़ी, कमासपुर आदि जगहों पर आयोजित विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सोनीपत दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तो वहीं स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।