भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी कर्नाटक विधानसभा के लिए अपने घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने का वादा किया है।
पार्टी ने PFI का जिक्र करते हुए कहा- धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे। कांग्रेस ने हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
पार्टी ने यूथ वोटर्स को साधने के लिए भी घोषणाएं की हैं। इसके तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल के लिए 3 हजार रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का भी वादा किया है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें…
- गृह ज्योति के तहत, कांग्रेस कर्नाटक में सभी घरों में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी।
- कांग्रेस ने परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को ₹2,000 देने का वादा किया है।
- गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 10 किलो अनाज मिलेगा।
- बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह ₹3,000 और युवा निधि के तहत बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को ₹1,500 प्रदान किए जाएंगे।
- कांग्रेस ने नियमित KSRTC/BMTC बसों में पूरे राज्य में सभी महिलाओं को मुफ्त यात्रा प्रदान करने का वादा किया है।
- रात में ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों को 5000 रुपये का विशेष भत्ता देने का वादा।