November 24, 2024
करीब एक सप्ताह पहले मानेसर के गांव कुकडौला के खेतों में मिले महिला के अधजले धड़ का राज पुलिस ने खोल दिया है। पुलिस ने मामले की गुत्थी एक पॉलीथीन के जरिए सुलझाई है जिसमें मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मेहनत कर न केवल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया बल्कि मृतक महिला के सिर और पैरों को बरामद कर लिया है।
हालांकि अभी तक शव के हाथ पुलिस को नहीं मिले है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया जाना है।
आरोपी नेवी से कुछ समय पहले ही रिटायर हुआ था और अपनी बेटी के स्कूल जाने के बाद आरोपी ने महज तीन घंटे में ही पत्नी को मारने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे बैग में भरकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। इसके बाद उसने मानेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था।
दरअसल, करीब एक सप्ताह पहले गांव कुकडौला में एक महिला का धड़ मिला था जिसे जलाकर सबूत नष्ट किए जाने का प्रयास किया गया था। मामले में पुलिस ने हत्या कर सबूत मिटाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच में खेड़कीदौला थाना एरिया से महिला के पैर बरामद हुए।
डीसीपी क्राइम विजय प्रताप ने बताया कि जांच के दौरान दोनों स्थानों से एक ही तरह की पॉलीथीन बरामद हुई जिस पर विशाखापटनम में बनना लिखा हुआ था। जांच के दौरान जब क्राइम ब्रांच मानेसर की टीम विशाखापट्टनम पहुंची तो वहां से पता लगा कि यह पॉलीथीन केवल नेवी को सप्लाई होती है।
इस दौरान पता लगा कि एक नेवी के रिटायर्ड कुक ने अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस को दी है। मामले में जांच करते हुए जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो सामने आया कि आरोपी दो बैगों में कुछ लेकर बाइक पर जा रहा है, लेकिन वापस खाली हाथ आया है। इस पर जब पूछताछ की गई ताे पूरी वारदात का खुलासा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *