November 24, 2024

नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्राइवेट स्कूल्स संचालकों की एक अहम बैठक मंगलवार को कैंट निसा ऑफिस में हुई।

बैठक की अध्यक्षता निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने की। इस दौरान प्राइवेट स्कूल संचालकों ने आरटीई के तहत होने वाले दाखिले के बारे में और कोर्ट केस को लेकर चर्चा की।

134-ए पर हुई गहनता से चर्चा
बैठक में 134-ए की बकाया राशि और 134- ए के अंतर्गत पढाई कर रहे है विद्यार्थियों के संबंध में गहनता से चर्चा हुई। निजी स्कूल्स संचालकों ने कहा कि सरकार के उपर करीब 500 करोड़ से ज्यादा की राशि बकाया है। 2014 से निजी स्कूलों में विद्यार्थी 134-ए के तहत मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

सरकार ने अभी तक उनकी फीस की आपूर्ति नहीं की है। इसको लेकर प्राइवेट स्कूल संचालकों में बहुत रोष है। सरकार विभिन्न मंचों पर यह कहती रही है कि 134- का भुगतान करने को तैयार हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम सरकार ने नहीं उठाया है।

गत वर्ष सरकार ने 134-ए की बकाया राशि की रकम ऑनलाइन पोर्टल पर वार्षिक आधार पर अपलोड करवाई थी, जिसकी जांच भी गत वित्तीय वर्ष में की जा चुकी है। इस मामले में निजी स्कूल्स संचालकों ने कहा कि अभी तक उस मद में एक भी पैसा किसी स्कूल को नहीं मिला है।

फेडरेशन लांच करेगा एप्प
फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन निजी स्कूल संचालकों की सुविधा के लिए अपना एक एप्प लांच करने जा रहा है। बैठक के दौरान इस एप्प के तकनीकी पहलुओं और इसके फायदें पर चर्चा हुई है।

इस संबंध में प्रधान डॉ. कुलभूषण शर्मा का कहना है कि एप्प के माध्यम से निजी स्कूल संचालकों को तमाम जानकारी उनके मोबाइल पर तुरंत मिल जाया करेगी।
‘खेलों निसा’ आयोजन की रुपरेखा हुई तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *