हरियाणा के बहुचर्चित DLF लैंड डील विवाद में प्रदेश के चर्चित IAS अशोक खेमका की एंट्री हो गई है।
खेमका ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे में रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व CM को क्लीन चिट दिए जाने पर कटाक्ष किया है।
उन्होंने ट्वीट किया कि क्या घोटाले सिर्फ चुनावी मुद्दे तक ही सीमित रहेंगे, जो घोटाले 2014 में मुख्य चुनावी मुद्दे बने, 9 साल बाद किसे दंड मिला।
करोड़ों रुपए खर्च हुए, लेकिन जांच में लगे सभी कमीशन फेल निकले।
खेमका ने मार्च 2023 में इस मामले में वित्तीय लेन देन की जांच को लेकर सरकार के द्वारा गठित की गई नई SIT पर भी सवाल खड़े किए।
उन्होंने लिखा है कि क्या पुलिस तहकीकात का भी यही हश्र होगा ? जिन्हें कटघरे में खड़ा होना चाहिए था, वह हाकिम बने हुए हैं। उन्होंने न्याय नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह कैसी न्याय नीति है।